पीएम मोदी का सात फरवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा, 5 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) केंद्र सरकार की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वे सात फरवरी को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हल्दिया (Haldiya) पहुंचेंगे।
बच्चों के लिए तैयार हो रही कोरोना वैक्सीन, अक्टूबर तक बाजार में आएगी: सीरम
इन परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद पीएम एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। बंगाल के तमाम भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी की इस जनसभा की तैयारियों में जुट गए हैं। हल्दिया में पीएम जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेने वाले हैं। उनकी लागत करीब पांच हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इन परियोजनाओं में पेट्रोलियम मंत्रालय के तीन प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित करने वाले हैं।
पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) होने जा रहे हैं। ये पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल के लिए पहला दौरा है। ये 15 दिनों के लिए होंगा। इससे पहले वे 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment