Header Ads

योगेंद्र यादव बोले- ट्रैक्टर परेड पर दिल्ली पुलिस के साथ बनी किसानों की सहमति, ऐसा दिखेगा नजारा

नई दिल्ली। कृषि कानूनों ( New Farm Laws ) को लेकर अभी केद्र और किसान संगठनों के बीच गतिरोध ( Deadlock between central and farmer organizations ) समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि पिछले बैठक में सरकार ने डेढ़ साल तक कानूनों को न लागू करने की बात कही, लेकिन किसानों ने इस केंद्र के इस प्रस्ताव खारिज कर दिया। इसके साथ ही किसानों ने गणतंत्र दिवस ( republic day parade ) के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है। इस बीच दिल्ली पुलिस ( delhi police ) ने भी किसानों को ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दे दी है। हालांकि किसानों को कल तक दिल्ली पुलिस को अपने ट्रैक्टर मार्च का रूट की जानकारी देनी होंगी।

Kolkata: PM Modi के मंच पर अचानक क्यों बिफर गईं ममता बनर्जी? बोलीं- यूं अपमान करना ठीक नही

परेड में किसान कम से कम बीस राज्यों का प्रदर्शन करेंगे

माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस की परेड में किसान कम से कम बीस राज्यों का प्रदर्शन करेंगे। इस बीच किसानों ने कहा कि परेड में केवल तिरंगा लगे वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी राजनीतिक दल या उसके झंडे लगे वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.