Header Ads

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए मामले, 201 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में पहले के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मौतों का सिलसिला भी थोड़ा थमा है। रिकवरी रेट भी मजबूत देखने को मिल रहा है। सरकार की ओर से जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के भारत में पिछले 24 घंटे में 16,375 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,56,845 हो गई है।

वहीं बाम 24 घंटे में मौतों की करें तो 201 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस से जान गंवाई है। देश में कोरोना से कुल मरने वाले लोगों की संख्या 1,49,850 पहुंच चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,31,036 और कुल रिकवरी की संख्या 99,75,958 है।

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का जबरदस्त खौफ देखने को मिल रहा है। बात अमरीका की करें तो वहां वा 24 घंटे में 1.62 लाख नए मामले सामने आए हैं। साथ 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण एक बार फिर से डेढ़ महीने का लॉकडाउन लगा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.