Header Ads

List of Holidays 2021: साल 2021 में है छुट्टियों की भरमार,देखें पूरी लिस्ट

List of Holidays 2021: नया साल (new year 2021) आने में कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल यानी 2020 में तो कोरोना की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में ही बिताया है। ऐसे में सबको साल 2021 से बहुत उम्मीदें हैं। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि साल 2021 में कितनी छुट्टियां मिलने वाली है। इसलिए हम आपको वर्ष 2020 के अवकाशों की पूरी सूची दे रहे हैं।

नए साल के पहले महीने यानी जनवरी के महीने में बस एक छुट्टी पड़ रही है और वो गणतंत्र दिवस की छुट्टी। इस साल की 26 जनवरी मंगलवार को पड़ रही है। लेकिन आप सोमवार की छुट्टी लेते हैं तो आप एक साथ चार दिन मजे कर सकते हैं।

2021 का वार्षिक राशिफल: जानें इस नए नए वर्ष में क्या कहती है आपकी राशि

फरवरी में इस साल कोई छुट्टी नहीं है। लेकिन मार्च में 2 छुट्टी है। 11 मार्च को महाशिवरात्रि पड़ रही है । वहीं 28 मार्च को होली पड़ रही है। हालांकि होली रविवार को है ऐसे में कई लोग इससे खुश नहीं होंगे।

अप्रैल की बात करें तो इस महीने में कई छुट्टियां हैं। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को राम नवमी है। मई में भी दो दिन का अवकाश है। 12 मई को ईद-उल-फितर की छुट्टी, 26 मई को बुधवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी।

2021 में जून के महीने में एक भी छुट्टी नहीं है। जुलाई के महीने में केवल 1 छुट्टी है। 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार है। अगस्त में भी 3 अवकाश है। इस बार 15 अगस्त रविवार के दिन पड़ रहा है। वहीं 19 अगस्त को मुहर्रम है, 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है।

सितंबर में कोई छुट्टी नहीं है लेकिन अक्टूबर में खूब अवकाश है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती, 15 अक्टूबर को दशहरा, 19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद है और 20 अक्टूबर को बुधवार के दिन महर्षि बाल्मीकि जयंती का अवकाश मिलने वाला है।

अगले साल शादी के लिए करना होगा इंतजार, जानें कब है मुहूर्त

नवंबर में केवल दीवाली की छुट्टी है। साल 2021 की दीवाली 4 नवंबर को है। वहीं साल के आखिरी महीने में केवल क्रिसमस का अवकाश मिलने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.