Header Ads

Hyderabad election: 69 बूथों पर गायब हुआ CPM का चुनाव चिन्ह, फिर से होगी वोटिंग

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान चल रहा है. बीजेपी और AIMIM इस चुनाव में पूरे दम खम के साथ उतरे हैं। लेकिन इस चुनाव को लेकर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही की खबर सामने आई है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में वोटिंग जारी, ओवैसी से लेकर इन लोगों ने डाले वोट

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के मलकापेट में 69 बूथों के बैलट पेपर से सीपीएम का चुनाव चिह्न ही गायब थे। जिसके बाद शासन ने इन सभी 69 बूथों पर चुनाव रद्द कर दिया है। अब इन बूथों पर 3 दिसंबर को दोबारा चुनाव कराया जाएगा।

बता दें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी मैदान में हैं। GHMC के 150 वार्ड के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा। इस चुनाव में कुल 74,44,260 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे ।

Hyderabad Election तो है बहाना, BJP का इन दो राज्यों के साथ दक्षिण फतह पर निशाना

जिनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं। नगर निगम की 150 सीटों के लिए 2927 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जहां पर 9101 वोटिंग बूथ हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.