बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दीपक मल्होत्रा को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में बैंक धोखाधड़ी के जरिए करोड़ों रुपए के गबन का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी मामले में दीपक मल्होत्रा नामक एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। दीपक की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2.83 करोड़ रुपए के सरकारी बैंक को धोखा देने में अभी तक सफल रहा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले में दीपक मल्होत्रा से गहन पूछताछ में जुटी है।

बता दें कि अप्रैल, 2020 में सीबीआई ने यस बैंक धोखाधड़ी मामले में महाराष्ट्र के सतारा जिले के महाबलेश्वर से दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर कपिल वधावन और उनके भाई धीरज वधावन को भी गिरफ्तार किया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत मुंबई द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर जिले के अधिकारियों के सहयोग से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। अदालत ने उनके खिलाफ 17 मार्च को एजेंसी द्वारा दायर याचिका के आधार पर एनबीडब्ल्यू जारी किया था। सीबीआई ने यस बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप के आधार पर इस साल सात मार्च को कपिल और धीरज के खिलाफ मामला दर्ज किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.