Bharat Bandh: कल 'भारत बंद' के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद, जानें सब कुछ

नई दिल्ली 8 दिसंबर को किसान संगठनों ने राष्ट्रव्यापी 'भारत बंद' (Bharat Bandh) का आह्वान किया है। इस आंदोलन की वजह से अलग-अलग राज्‍यों में अलग-अलग असर देखने को मिल सकता है क्‍योंकि कुछ जगहों पर स्‍स्थानीय स्‍तर पर बड़े प्रदर्शन की योजना है। हालांकि 'भारत बंद' आंदोलन का केंद्र मुख्‍य रूप से दिल्‍ली-एनसीआर ही रहेगा। लेकिन इस हड़ताल की वजह से कई सर्विस सेक्टर की सेवाएं भी प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'भारत बंद' में असल में क्या बंद रहने वाला है और कौन सी चीजें खुली रहेंगी।

किसान आंदोलन: 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान, सुबह 11 बजे से इतने बजे तक न निकलें घर से बाहर!

 

किसान नेता बलदेव सिंह यादव के मुताबिक भारत बंद सुबह से शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। इस दौरान दुकानें और व्यापार बंद रहेंगे। इसके अलाव दिल्ली टैक्स टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट बताते हैं कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन भी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन कर रही है। जिसकी वजह से ओला-उबर समेत सभी टैक्सी सेवाएं बंद रहेंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक भारत बंद के दौरान बैंकिंग सर्विसेज भी प्रभावित हो सकती है। कई बैंकिंग यूनियनों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन (AIBEA) ने एक बयान में कहा कि सरकार को आगे आकर किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए।

किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन, गृहमंत्री ने साधा निशाना

बता दें किसानों के समर्थन में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनिय कांग्रेस , ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस , हिंद मज़दूर सभा, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन, ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर और ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर शामिल हैं। तो इनसे जुड़ी सेवाएं भी कल बंद रहेगी।

बंद रहेंगी ये सेवाएं

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी। आवश्यक चीजों जैसे दूध, फल और सब्जी पर रोक रहेगी। सुबह आठ बजे से लेकर शाम तीन बजे तक ***** जाम रहेगा। इसके अलावा यातायात सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। बस और रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

Farmer Protest: भारत बंद के समर्थन में उतरे जानें कौन-कौन से दल? जारी किया बयान

इनको मिलेगी छूट

भारत बंद के दौरान भी एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी । मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। अस्पताल सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे, शादियों पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.