सीजेआई एसए बोबडे की मां से 2.50 करोड़ रुपए की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की कानून व्यवस्था का डर असामाजिक तत्वों को कितना है, इसको लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस अरविंद बोबडे की मां को 2.50 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है। इस मामले में नागपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो में से एक अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया है कि मुख्य आरोपी 49 वर्षीय तापस घोष को पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि उसकी पत्नी फिलहाल जांच के दायरे में है।
अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा
वहीं डिप्टी कमिश्नर विनीता साहू ने कहा कि आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से उसे 16 दिसंबर तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। अभी आगे की जांच की जा रही है। डीसीपी ने इस मामले में और अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। इस घटना की जांच एक स्पेशल टीम कर रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment