China: एक शख्स के शरीर पर 6.37 लाख मधुमक्खियां, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
बीजिंग। आपने कभी चलता-फिरता मधुमक्खियों का छत्ता देखा है। चीन में ऐसा संभव हो सका है। एक शख्स ने अपने शरीर पर 6 लाख से अधिक मधुमक्खियों को बैठाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया।
रुआन लियान्गमिंग ने अपने पूरे शरीर को मधुमक्खियों से ढककर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
6,37,000 मधुमक्खियां शरीर पर बैठाईं
लियान्गमिंग ने एक रानी मक्खी को अपने शरीर पर बैठाया। इससे दूसरी बहुत सी मधुमक्खियां खुद से आकर्षित हो गईं। गिनीज बुक के मुताबिक यह बी ब्रीडिंग (Bee Bearding) 19वीं सदी से चली आ रही एक कला है। रुआन इसके लिए करीब 6,37,000 मधुमक्खियां अपने शरीर पर बैठाईं। इनका वजन करीब 63.7 किलो रहा। इनमें से 60 रानी मधुमक्खियां थीं।
America: सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं एमी कोनी बैरेट, डोनाल्ड ट्रंप ने किया था नामित
प्रतिभागी को शांत प्रवृति का होना जरूरी
रुआन के अनुसार ऐसा करने के लिए प्रतिभागी को शांत प्रवृति का होना जरूरी है। मधुमक्खियों को इस बात का पता होता है कि अगर वह अगर आपको काटेगी तो वह मर जाएगी। ये सिर्फ तभी काटती हैं, जब उसे आपसे खतरा लगता है। ऐसे में अगर आपको लगता है कि मधुमक्खियां आक्रामक हो रही हैं तो उनसे बचने के लिए जरूरत हो तो इस तरह के स्टंट को रोक देना चाहिए।
रुआन ने सुरक्षा उपकरण नहीं पहना
रुआन मधुमक्खियों के बैठने के दौरान संयम से खड़े रहे। उनका मुंह बंद था मगर आंखें खुली थी। उन पर मधुमक्खियां डालने वाले लोगों ने सुरक्षा के उपकरण पहन रखे थे। हालांकि, खुद रुआन ने कोई भी सुरक्षा उपकरणों को नहीं पहना था। इस पूरे घटनाक्रम को ऐंजेला वू और और लीसा हॉफमन ने जज किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment