कोरोना काल में त्योहार की खुशियों में डूबा देश, पीएम मोदी ने रामनवमी और 'रागा' ने दशहरे की बधाई
नई दिल्ली। रविवार को अल्पकाल के लिए राम नवमी ( Ramnavmi ) और उसके बाद दशहरें का मुहुर्त शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर पूरा देश जश्न में दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) मौजूदा समय में और ज्यादा अहतियात बरतने को कह चुके हैं। साथ ही उन्होंने आज देश को राम नवमी की शुभकामनाएं भी दी है। इसके लिए देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने अपने नाथूला दौरे की जानकारी देने के अलावा शस्त्र पूजा करने की भी जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी देश को दशहरें की शुभामानएं दी हैं।
सत्य की होती है विजय
इसके लिए कांग्रेस के नेता और गांधी परिवार के अहमत सदस्य राहुल गांधी ने भी अपने ट्वीट के जरिए खास अंदाज में देश के लोगों को दशहरें की शुभकानाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि विजय अंतत: सत्य की ही होती है। आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment