Header Ads

IRCTC Ticket Booking: 40 क्लोन ट्रेनों का रिजर्वेशन आज से शुरू, घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट

नई दिल्ली।
Indian Railways Clone Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 21 सितंबर से शुरू होने जा रही 20 जोड़ी ( 40 Clone Train Full List ) 'क्लोन' ट्रेनों के लिए आज से रिजर्वेशन ( IRCTC Train Ticket Booking ) शुरू हो गया है। यात्री आज से irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट या टिकट काउंटरों से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकेंगे। क्लोन ट्रेनों में जनशताब्दी ( Janshatabdi ), हमसफर जैसी ट्रेनें भी शामिल होंगी। यात्री क्लोन स्पेशल ट्रेनों में दस दिन पहले रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें उन मार्गों पर चलाई जाएंगी, जहां टिकटों की प्रतीक्षा सूची लंबी है या मांग अधिक है।

Good News: जानें 21 सितंबर से Delhi समेत कहां-कहां चलेंगी 40 नई Clone Train

कितना लगेगा किराया?
रेल मंत्रालय ने कहा है कि 19 जोड़ी क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनों को हमसफर रैक्‍स (Humsafar Rakes) पर चलाया जाएगा। इनमें दो ट्रेनें लखनऊ दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेना, जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस की तरह चलेग, जिनका किराया हमसफर ट्रेन के बराबर होगा जबकि, जनशताब्‍दी रैक का किराया जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस के बराबर होगा।

यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट
बता दें कि क्लोन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। यह उन्हीं रूट्स पर चलाई जा रही है, जहां वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती है। क्लोन ट्रेन मुख्‍य ट्रेन के जाने के एक घंटे बाद उसी प्‍लेटफॉर्म से उसी रूट पर चलेगी, जो वेटिंग लिस्‍ट वाले पैसेंजर्स को लेकर जाएगी।

कैसे बुक करें टिकट? ( How to Book Ticket on Irctc )

  • सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें
  • IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद IRCTC अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पासवर्ड, पसंदीदा भाषा, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें। इससे आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा।
  • इसके बाद आप होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • आप बुक योर टिकट पेज पर आप पहुंच जाएंगे, वहां आप कहां से कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं। किस दिन यात्रा करना चाहते हैं। और किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं इसे चुनकर आप टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • इसके बाद आपको उस क्लास में सीट है या नहीं, देख सकते हैं। यदि सीटें उपलब्ध हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको बुक नाउ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं।
  • नीचे स्क्रॉल करें और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें।
  • इसके बाद बुकिंग पर क्लिक करें।

क्या है Red Mercury और लोग क्यों इसके लिए लाखों रुपये देने के लिए तैयार हैं?

40 Clone Trains Full List



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.