CSK की वेबसाइट से हटा Suresh Raina का नाम, आईपीएल में रिकॉर्ड के मामले में कोहली भी पीछे
आईपीएल टूर्नामेंट ( IPL Tournament ) की रनों की मशीन कहे जाने वाले क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina ) के फैंस उनकी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ( CSK Team) में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिरता नजर आ रहा है। आईपीएल 2020 ( IPL 2020) से निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस लेकर सुरेश रैना ( Suresh Raina) ने प्रशंसकों के साथ ही क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया था। लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की वेबसाइट से रैना का नाम हटने के बाद यह कन्फर्म हो गया है कि वे अब टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे। रैना पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। आईपीएल इतिहास में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिसने रैना ( Suresh Raina IPL Records ) जैसी निरंतरता दिखाई हो। उन्होंने कभी भी आईपीएल के 12 सीजन्स में 300 से कम नहीं बनाए। यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:—DC vs SRH: जानिए क्या होगी बेस्ट ड्रीम-11 प्लेइंग टीम, रोमांचक होगा मुकाबला
टीम के साथ यूएई पहुंचे थे रैना
सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय किक्रेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह आईपीएल में खेल रहे हैं। 2020 में चल रहे आईपीएल टूर्नामेंट के लिए रैना अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगाए गए एक हफ्ते के कैम्प में हिस्सा लिया। वे टीम के अन्य सदस्यों के साथ यूएई भी गए थे, लेकिन सीएसके कैम्प में कोरोना पॉजिटिव के 13 मामले सामने आने के बाद वे भारत लौट आए। रैना ने कहा कि था कि हालात सामान्य होने पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें:—Virat Kohli के बचाव में उतरे उनके बचपन के कोच, कहा- ‘वह इंसान है कोई मशीन नहीं’
कई विवादों को दिया जन्म
सीएसके से रैना के हटने के बाद कई कंट्रोवर्सी सामने आ रही हैं। कुछ क्रिकेट फैंस का कहना है कि एमएस धोनी से विवाद के चलते रैना टीम से हटे तो कुछ का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस एस श्रीनिवासन से रैना का विवाद हो गया। वहीं कुछ का कहना है कि आईपीएल में सफलता रैना के सर पर सवार हो गई। सीएसके टीम में रैना 'चिन्ना थाला' नाम से पहचाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें:—आईपीएल-13 delhi vs hyderabad : मध्यक्रम की समस्या हैदराबाद को कर सकती है परेशान
पिछले 12 आईपीएल सीजन्स में रैना के रिकॉर्ड
—आईपीएल में रैना में 193 मैच खेले हैं और 5368 रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास भी नहीं है।
—5427 रनों के साथ कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल सीजन्स में रैना ने ऐसे बनाए रन
2019—383 रन, स्ट्राइक रेट—121.97, अर्धशतक—3
2018—445 रन, स्ट्राइक रेट—132.44, अर्धशतक—4
2017—442 रन, स्ट्राइक रेट—143.97, अर्धशतक—3
2016—399 रन, स्ट्राइक रेट—127.88, अर्धशतक—3
2015—374 रन, स्ट्राइक रेट—123.02, अर्धशतक—2
2014—523 रन, स्ट्राइक रेट—146.08, अर्धशतक—5
2013—548 रन, स्ट्राइक रेट—150.12, अर्धशतक—4, शतक—1
2012—441 रन, स्ट्राइक रेट—135.69, अर्धशतक—1
2011—438 रन, स्ट्राइक रेट—134.75, अर्धशतक—4
2010—520 रन, स्ट्राइक रेट—142.85, अर्धशतक—4
2009—434 रन, स्ट्राइक रेट—140.90, अर्धशतक—2
2008—421 रन, स्ट्राइक रेट—142.22, अर्धशतक—3
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment