Header Ads

ऐसे रोकें फेसबुक पर वीडियो का ऑटोप्ले, जानिए आसान टिप्स

फेसबुक की वॉल को स्क्रॉल करते समय यदि कोई वीडियो सामने आता है तो वह अपने आप चलने लगता है। कई बार इसकी आवाज ऐसी होती है कि वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं और अजीब निगाहों से देखने लगते हैं। इससे बचने के लिए आप अपने फेसबुक की सैटिंग्स में जाकर वीडियो के ऑटो प्ले को बंद कर सकते हैं। जानते हैं इसका तरीका-

कंप्यूटर पर न्यू फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद डाउन एरो पर क्लिक करें।
2. Settings & Privacy > Settings को सलेक्ट करें।
3. लेफ्ट मैन्यू पर Videos सलेक्ट करें।
4. ड्रॉपडाउन मैन्यू पर क्लिक करें और Auto-Play Videos को off कर दें।

कंप्यूटर पर क्लासिक फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद डाउन एरो पर क्लिक करें और Settings सलेक्ट करें।
2. लेफ्ट मैन्यू पर Videos सलेक्ट करें।
3. ड्रॉपडाउन मैन्यू पर क्लिक करें और Auto-Play Videos को off कर दें।

एंड्रॉइड पर फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद तीन आड़ी लकीरों पर टैप करें।
2. स्क्रॉल डाउन करें और Settings & Privacy> Settings पर टैप करें।
3. स्क्रॉल डाउन करें और Media and Contacts पर टैप करें।
4. Autoplay पर टैप करें।
5. Never Autoplay Videos पर टैप करें।

आइफोन पर फेसबुक
1. टॉप राइट पर मौजूद तीन आड़ी लकीरों पर टैप करें।
2. स्क्रॉल डाउन करें और Settings & Privacy> Settings पर टैप करें।
3. स्क्रॉल डाउन करें और Media and Contacts में Videos and Photos पर टैप करें।
4. Autoplay पर टैप कर विकल्प चुनें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.