Header Ads

Ranveer Singh ने तोड़ा सेलेना गोम्ज का रिकॉर्ड, Giphy में 1.1 बिलियन व्यूज पाने वाले दुनिया के पहले सेलेब बने

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का दुनियाभर में डंका बज रहा है, उनकी लोकप्रीयता हर दिन नए मुकाम हसिल कर रही है। वे केवल भारत के युवाओं में भर नहीं बल्कि दुनियाभर के युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला अमेरिका के जाने-माने ऑनलाइन डेटाबेस व सर्च इंजन, Giphy के आंकड़ों को देख कर, आपको बतादें GIPHY फेमस एनिमेटेड इमेज है, जिसे GIFs कहते हैं और यह Giphy बनाने और शेयर करने के लिए मशहूर है, और ताजा आंकड़ों में रणवीर(Ranveer Singh surpasses selena gomez on giphy to have more than 1 billion view) के चैनल को पहले ही 1.1 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस मुकाम को हासिल करने वाले रणवीर (Ranveer Singh Beats Selena Gomez In Giph) के सामने 961 मिलियन लाइक्स के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोम्ज पीछे छूट गई हैं। रणवीर की लोकप्रायता का ग्राफ इस प्लेटफार्म पर बहुत तेजी से उभरा है जिससे वे वर्ल्ड आइकन(Ranveer Singh World icon) बन चुके हैं।

दुनियाभर में है फैनफॉलोइंग

सूत्रों की माने तो रणवीर के फॉलोअर्स केवल भारत भर में नहीं हैं वे अमेरिका, ब्रिटेन, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी, अफगानिस्तान, श्रीलंका, सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, कनाडा और जापान जैसे सुदूर देशों में भी है और तो और उनके चाहने वाले कुछ अफ्रीकी देशों में भी हैं। सच तो यह है कि रणवीर ग्लोबल आईकॉन बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बीते दो सालों में आई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हे इस मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया है। ज़ाहिर है अगर उनको GIF पर जबरदस्त व्यूज़ मिलते हैं तो ये समझा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.