Header Ads

AICTE: कॉलेजों में 17 अगस्त से कक्षाएं शुरू, नया सेशन 15 अक्टूबर से

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने संशोधित अकादमिक कैलेंडर जारी किया है। AICTE ने तीन दिन में दूसरी बार कैलेंडर बदला है।

नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार अब तकनीकी पाठ्यक्रमों के मौजूदा विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं नए छात्रों के शैक्षणिक सत्र की शुरूआत 15 अक्टूबर से होगी। गौरतलब है कि तीन दिन पहले जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार नया सत्र 15 सितंबर से शुरू होना था।

AICTE ने इसके लिए जारी किए गए नोटिस में कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राष्ट्रीय आपात स्थिति बन गई है। इसे लेकर यूजीसी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके चलते अकादमिक कैलेंडर में संशोधन किया गया है।

पांच अक्टूबर तक पहली काउंसलिंग
इसके अनुसार सीटों के आवंटन की पहले दौर की काउंसलिंग 5 अक्टूबर को की जाएगी। द्वितीय काउंसलिंग 15 अक्टूबर तक होगी। PGDM और PGDM कोर्स के प्रवेश 17 अगस्त तक पूरे हो जाएंगे। AICTE ने संस्थानों में पुराने कैलेंडर के मुताबिक चल रही कक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड पर चलाने के निर्देश दिए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.