Header Ads

QS World Ranking 2021: शीर्ष 500 में आठ भारतीय संस्थानों ने बनाई जगह

QS World Ranking 2021: केवल आठ भारतीय संस्थानों ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के शीर्ष 500 में जगह बनाई है। आईआईटी अपवाद के रूप में केवल भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के साथ सूची में ऊपर है। रैंक-वार भारतीय संस्थानों के प्रदर्शन में गिरावट आई है। भारतीय संस्थानों में शीर्ष पर स्थित IIT बॉम्बे को 2020 रैंकिंग में 152 वें स्थान पर रखा गया था और इस साल यह 172 वीं रैंकिंग पर पहुंच गया है।

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष 500 में प्रवेश करने वाले 8 भारतीय नाम हैं। IIT बॉम्बे के अलावा जिन अन्य संस्थानों ने शीर्ष 500 में जगह बनाई है उनमें 185 वीं रैंक पर भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु, 193 वें रैंक पर IIT दिल्ली, 275 वें रैंक पर IIT मद्रास, 314 वीं रैंक पर IIT खड़गपुर, 350 वें रैंक पर IIT कानपुर, 383 वीं रैंक पर IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी 470 वीं रैंक पर शामिल हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय को 501-510 ब्रैकेट में रखा गया है। आईआईटी हैदराबाद दुनिया के शीर्ष 650 संस्थानों में शामिल है। जादवपुर विश्वविद्यालय, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय को शीर्ष 700 (651-700 ब्रैकेट) में स्थान दिया गया है।

जामिया मिलिया इस्लामिया 751-800 ब्रैकेट में है और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बमुश्किल शीर्ष 1000 में जगह बनाई है और 801-1000 ब्रैकेट में उतरा है। अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय जो इस समूह में हैं, उनमें अमृता विश्व विद्यापीठम, अन्ना विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय शामिल हैं।

उच्च शिक्षा सलाहकार QS (Quacquarelli Symonds) हर साल शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों की विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग जारी करता है। इस साल की रैंकिंग में दुनिया में 1,029 विश्वविद्यालय हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार नौवें वर्ष शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी - सभी अमेरिकी विश्वविद्यालय - क्रमशः 2, 3, और 4 वें रैंक पर हैं। शीर्ष 5 यूनाइटेड किंगडम में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा गोल है।

संस्थानों को निम्नलिखित छह मैट्रिक्स में स्थान दिया गया है - शैक्षणिक, प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा, संकाय / छात्र अनुपात, संकाय प्रति नागरिकता, अंतर्राष्ट्रीय संकाय अनुपात और अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.