Weather Forecast: मौसम का बदला मिजाज, कई राज्यों में बारिश के आसार, चक्रवाती तूफान का भी खतरा

नई दिल्ली। चिलचिलाती धूप और तपिश से परेशान दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में मौसम ( Weather forecast ) के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को अचानक मौमस का मिजाज बदला और कई जगहों पर जमकर बारिश ( Heavy Rain ) हुई। वहीं, मौसम विभाग ( IMD ) ने कहा कि अगले 48 घंटे में कई जगहों पर जमकर बारिश होगी। साथ ही एक बार फिर चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) का खतरा भी बढ़ गया है।
Delhi- NCR समेत कई इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ( IMD ) का कहना है कि दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अभी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश में हवाएं भी चलेंगी, जिसकी रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। दिल्ली को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि कुछ जगहों पर आंधी के साथ-साथ बारिश के भी आसार हैं। साथ ही आठ जून तक लू से दिल्लीवासियों ( Weather Forecast ) को राहत मिलेगी। वहीं, अगले कुछ दिन पार भी ज्यादा नहीं चढेगा।
इन इलाकों में भी होगी बारिश
वहीं, स्काईमेट ( skymet ) का कहना है कि देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। कर्नाटक, अंडमान, तेलंगाना में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मेघालय, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जबकि, लक्षद्वीप और केरल में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के कई इलाकों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तरी हिस्से, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों पश्चिमी हिमालय राज्यों, पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश होगी। विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम काफी सुहावना रहेगा। वहीं, असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। मेघालय में भी काफी बारिश हो रही है, यहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और लाखों लोग प्रभावित हैं। इन दो राज्यों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) का बढ़ा खतरा
इधर, देश में एक बार फिर च्रकवाती तूफान का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगला 48 घंटा बेहद भारी है। विभाग का कहना है कि अरब सागर और लक्षद्वीप पर बना कम दबाव वाला क्षेत्र चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। जिसका असर गुजरात ( Gujarat ) और महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के तटीय इलाकों पर पड़ेगा। IMD का कहना है कि अगामी तीन जून चक्रवाती तूफान इन दोनों राज्यों के तटों पर दस्तक देगा। विभाग का कहना है कि इस चक्रवाती तूफान के असर से देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने चार जून तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। यहां आपको बता दें कि हाल ही में चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है।
अचानक मौसम का बदला मिजाज
गौरतलब है कि शनिवार को देश के कई राज्यों में मौसन ने अचानक करवट ली। दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-Ncr ) समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी के साथ-साथ जमकर बारिश हुई। इसके कारण तापमान में भी गिरावट आई है। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और ज्यादा पार भी नहीं चढ़ेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment