Weather Forecast: दिल्ली में पारा 46 के पार, अगले दो दिन अभी और झुलसेगी राष्ट्रीय राजधानी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच गर्मी का कहर भी जारी है। कई इलाकों में गर्म हवाएं ( Heat Wave ) चल रही हैं और पारा 45 के पार पहुंच चुका है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Weather Forecast Delhi ) में गर्मी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ( IMD ) का कहना है कि अगले दो दिनों तक अभी राहत के कोई आसार नहीं हैं।

पालम में 46 के पार पहुंचा पारा

एक तरफ जहां पूरा उत्तर-भारत गर्मी से झुलस रहा है। वहीं, Delhi-Ncr के लोगों को भी गर्मी सता रही है। दिल्ली के पालम ( Palam ) इलाके में सोमवार को तापमान 46.2 तक पहुंच गया था। इसके अलावा गर्म हवाओं के चलने के कारण दिल्लीवासियों की मुश्किलें और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से यहां हवाएं चली। पूरी दिल्ली की बात की जए तो सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था।

न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। लोदी रोड में 44 डिग्री, जजफगढ़ में तापमान 43.7 डिग्री, आयान नगर में तापमान 45.6 डिग्री, पालम में 46.2 डिग्री, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तापमान 44.3 डिग्री रहा। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री औऱ न्यूनतम तापमान 28 डिग्र रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि अभी दो दिनों तक गर्मी दिल्ली को और झुलसाएगी।

मई के अंत में राहत के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, मई के अंत में दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि, आंधी के साथ-साथ हल्की बूंदा-बूंदी के आसार हैं। मई के अंत तक दिल्ली का तापमान 35 से 38 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली मौसम विभाग के डिप्टी डीजी डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि अभी सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका पालम और आया नगर है। यहां लू का प्रकोप शुरू हो गया है। अगले दो दिन के बाद ही मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना है। वहीं, स्काईमेट का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि उत्तर भार के मैदानी राज्यों के अधिकांश इलाकों में फिलहाल असहनीय गर्मी है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में गर्म और शुष्क हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.