Red Alert: अगले दो दिन चरम पर होगा तापमान, IMD ने दी घरों से बाहर न निकलने की सलाह

नई दिल्ली।
Weather forecast अगले दो दिन घरों से बाहर न निकलें! क्योंकि अगले दो दिन तापमान अपने चरम पर होगा, तो सूर्यदेव अपने रौद्र रूप में। मौसम विभाग ( IMD Red Alert ) ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में रेड अलर्ट ( Heat Wave Red Alert ) जारी किया है। मौसम विभाग ( Weather Alert ) का कहना है कि 26 मई से 28 मई तक भयंकर लू ( Heat Wave in North India ) का प्रकोप रहेगा।
पिछले दो दिन से भीषण गर्मी ( Scorching Heat ) का दौर शुरू हो गया है। उत्तर भारत में लू के थपेड़े चलने लगे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने दोपहर के वक्त घरों में ही रहनें की सलाह दी है। सोमवार को दिल्ली ( Delhi Weather ) में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 43 से 48 डिग्री के बीच रहा।
locust attack: आतंकवाद से कम नहीं PAK की ओर से होने वाला टिड्डी हमला, भारत के लिए बना सिरदर्द

राजस्थान के चूरू में 47.5 डिग्री तापमान
राजस्थान में प्रचंड गर्मी अपने चरम पर है। यहां चूरू में तापमान 47.5 डिग्री के करीब पहुंच गया है। राजस्थान के ज्यादा इलाकों में दिन का तापमान 45 से 48 डिग्री के बीच रहा, जबकि पंजाब और हरियाणा में लोगों को गर्मी और लू का प्रकोप सहना पड़ा। हरियाणा के नरनौल में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज 46.3 डिग्री तापमान दर्ज हुआ।
Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 7000 नए मामले आए सामने, 150 की मौत

इन राज्यों में चरम पर होगा तापमान ( Temperature Increase )
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन बाद उत्तर भारत में तापमान चरम पर होगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, बिहार उत्तर प्रदेश में तापमान में वृद्धि होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मई को गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है। उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश ( Rain ) होने की संभावना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment