Instagram से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल, देखते ही देखते छात्र ने दे दिया पिता के दोनों अकाउंट की जानकारी, उड़ गए होश

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जहां डिजिटल लेन-देन बढ़ा है, वहीं साइबर (cyber crime) ठगों की जालसाजी भी बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों से साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पुलिस बार-बार लोगों को किसी तरह के झांसे में न आने के लिए अलर्ट कर रही है। पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक एडवाइजरी (Advisory) जारी कर लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी थी, अब हर राज्य ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों को साइबर अपराधियों (Cyber criminals) से बचने की सलाह दी है। इन सबके बावजूद साइबर क्राइम की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच रांची के चुटिया-थानाक्षेत्र में साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने 13 वर्षीय छात्र (Student) को ब्लैकमेल कर 81 हजार रुपये ठग लिये। इस मामले में पिता की शिकायत पर चुटिया-थानाक्षेत्र में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। शिकायत में पिता ने बताया कि उनके पुत्र का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसमें अश्लील फोटो के साथ एक मैसेज किसी ने भेजा। मैसेज भेजने वाले ने उसके अकाउंट से अश्लील पिक्चर को टैग करने की चेतावनी दी। जिससे छात्रा घबरा गया।
अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
पिता के मुताबिक इस घटना के बाद मैसेज भेजने ने छात्र से एटीएम कार्ड का नंबर और पिन नंबर की मांग की।और धमकी दी कि अगर वह यह सब नहीं बताएगा तो उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील फोटो वायरल कर दिया जाएगा। इससे छात्र काफी घबरा गया। इसके बाद छात्र से उसके मोबाइल पर पेटीएम और यूपीआई डाउनलोड करवाया गया। छात्र ने डर से पिता का बैंक अकाउंट नंबर साइबर अपराधियों को बता दिया।
अकाउंट से उड़ाये 81 हजार रुपये
साइबर अपराधियों ने छात्र के पिता के अकाउंट और एक अन्य सदस्य के अकाउंट को हैक कर 81 हजार रुपये की निकासी कर ली। पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन में साइबर अपराधियों का ये नया कारनामा सामने आया है। इस केस की जांच में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी।
गौरतलब है कि देवघर में पकड़ाये 12 साइबर अपराधियों ने देशभर के 74 बैंक खातों से एक करोड़ से ज्यादा रकम उड़ा लिये। ये सभी खाते आईसीआईसीआई बैंक हैं। देवघर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment