Coronavirus: बीते 24 घंटों में 6387 नए मामले, देश में कुल केस 1.51 लाख पार और 4337 की मौत

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में 6,387 नए कोरोना वायरस मामलों ( coronavirus in India ) के साथ बुधवार को भारत में COVID-19 के कुल केस बढ़कर 1 लाख 51 हजार 767 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( MoHFW ) के मुताबिक कोरोना वायरस ( Covid-19 Positive ) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 170 लोगों की मौत भी हुई है। देश में फिलहाल 83,004 एक्टिव कोरोना केस हैं जबकि 64,425 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देश भर में कुल 4,337 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर ICMR ने बड़ी खुशखबरी, प्रवासियों की घर वापसी को बताया वजह

सभी राज्यों में, 54,758 के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा COVID-19 मामले हैं। तमिलनाडु में गुजरात के साथ 14,721 मामलों में 17,728 मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के 14,465 मामले हैं।

यह लगातार छठा दिन है जब भारत में COVID-19 के एक दिन में 6,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 22 मई को 6088 जबकि 26 मई को 6,535 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली में COVID-19 के केसों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र में कुल केस 54,758 तक पहुंच चुके हैं। जबकि राज्य में महामारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,792 हो गई है।

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने बताया है कि COVID-19 रोगियों की संख्या अब हर 14 दिन में दोगुनी हो रही है, जो पहले तीन दिन थी। वहीं, अप्रैल में कोरोना के चलते बढ़ी मृत्यु दर को 7.6 फीसदी से अब 3.25 फीसदी तक लाया गया है।

जिनपिंग ने सेना से युद्ध की तैयारी के लिए कहा, पीएम मोदी ने भी NSA-CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बुलाया

अब तक सामने आए 17,728 मामलों के साथ तमिलनाडु भी 18,000 के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रहा है और यहां मरने वालों की संख्या 127 पहुंच चुकी है। गुजरात में 915 लोग मारे गए हैं और कुल 14,821 मामले सामने आ चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 14,465 केस सामने आए हैं और COVID-19 के कारण 288 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने कहा है कि लॉकडाउन 4.0 के 10वें दिन कोरोना संक्रमण के दोगुना होने की दर 13 दिन हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.