COVID-19 पर Maharashtra से पॉजिटिव खबर, एक दिन में रिकॉर्ड 8381 मरीजों को हॉस्पिटल से छुट्टी

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चपेट में है। देश के बड़े-बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लेकिन, इसी बीच COVID-19 को लेकर महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से काफी अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 8381 कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल ( Hospital ) से छुट्टी मिली है।

महाराष्ट्र में सबसे बुरा हाल

कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा बुरा हाल महाराष्ट्र ( coronavirus in maharashtra ) में ही है। एक ओर राज्य में जहां हर दिन हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है। राज्य में पहली बार एक साथ 8381 मरीजों को एक साथ हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है। किसी भी राज्य में एक दिन में ठीक हुए मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस खबर से राज्य सरकार को भी थोड़ी राहत मिली है। क्योंकि, जिस तरह से महाराष्ट्र में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं ऐसे में एक दिन में इतने मरीजों का ठीक होना पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है।

पिछले 24 घंटे में 26 ज्यादा कोरोना के मरीज

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2682 नए मरीजे मिले हैं। जबकि, 116 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सबसे ज्यादा मुंबई में 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 62,228 पहुंच चुकी है। जबकि, 2098 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 26997 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को महाराष्ट्र में 698 मीरज इस महामारी से ठीक हुए हैं, जबकि बुधवार को इसकी संख्या 964 थी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि महाराष्ट्र में अब तक 2211 पुलिसकर्मी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 25 पुलिसकर्मियों ( Maharashtra Police ) की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 970 पुलिसकर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक हफ्ते में हर दिन तकरीबन 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हो रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.