लोकपाल सदस्य एके त्रिपाठी पाए गए Coronavirus पॉजिटिव, AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

नई दिल्ली। लोकपाल सदस्य अजय कुमार त्रिपाठी ( Ajay Kumar Tripathi ) कोरोना वायरस ( coronavirus ) की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल वह एम्स ( AIIMS ) के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई ( ICU ) में भर्ती हैं।

जानकारी के मुताबिक एके त्रिपाठी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है। उन्हें जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि और हालत नाजुक होने के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। विपाठी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली ( Delhi ) में रविवार को कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमितों की संख्या 503 पहुंच गई है। वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था। कुल मामलों में से 18 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 274 जिले कोरोनावायरस से प्रभावित हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.