Aaj Ka Ank Jyotish: जोखिम लेने की बजाए थोड़ा सोच-मसझकर फैसला लें, लाभ होगा

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

अंक 01- गलत निर्णय लेने की वजह से पैसों का सदुपयोग नहीं हो पाएगा। भौतिक सुख-सुविधा में अत्यधिक धन खर्च के योग बनते हैं।
अनुकूलता के लिए- सांयःकाल कृष्ण मंदिर में दीपक लगाएं।

अंक 02- अर्थ से संबंधित काम में आंशिक बदलाव लाना होगा। तन व मन दोनों की स्वस्थता नये काम के लिए प्रेरित करेगी। वाणी के व्यवस्थित प्रयोग से बिगड़े कार्य पूर्ण होने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- तामसिक भोजन का सेवन न करें।

अंक 03- कार्यस्थल पर अधिनस्थों के सहयोग में पहले से कमी रहेगी। विवाद की स्थिति में आमोद-प्रमोद करने से बचें। रिश्तेदारी में पूर्ववत बिगडे़ संबंधों में शयने-शयने सुधार आने लगेगा।
अनुकूलता के लिए- श्रीकृष्ण मंदिर में मीठे भात चढ़ाएं।

अंक 04- स्थापित हो चुके व्यवसाय में एक निश्चित दायरे से बाहर निकलकर काम करने की जरूरत महसूस होगी। बचकानी हरकतों से कारण वरिष्ठों के समुचित सहयोग से वंचित रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- हनुमान चालिसा का विधिवत पाठ करें।

अंक 05- व्यवहारिक ज्ञान के समुचित उपयोग के मौके मिलेंगे। बच्चों के कारण चल रही व्यस्तता में कमी आएगी। कार्यस्थल पर बिगड़ते संबंध में सुधार की कोशिशें नाकाम साबित होगी।
अनुकूलता के लिए- गाय के गोबर से बने कंडे की धूप दें।

अंक 06- नौकरी में पहले से चल रही बदलाव की कोशिशें वर्तमान में सफल होती दिखाई देगी व परिवर्तन करना हित में रहेगा। व्यवसायिक प्रतिष्ठान में वाणी का प्रयोग कम से कम करें।
अनुकूलता के लिए- दिन में कुछ देर मौन धारण करें।

अंक 07- अतिरिक्त धनलाभ के कारण पहले से चल रही मुसीबतों से निकालने में गुप्त हितैशी संकटमोचन का काम करेंगे। कार्यशैली में व्यापक परिवर्तन करने की ओर ध्यान देना होगा।
अनुकूलता के लिए- देवी के किसी भी वैदिक मंत्र का जप करें।

अंक 08- घरेलु जरूरतों को पूरा करने के चक्कर में नित्य पूजन कर्म को भी समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। संस्थान के खर्चों में रोक न लगा पाने के कारण परेशानी में आएंगे।
अनुकूलता के लिए- मीठे का सेवन कर कार्य शुरू करें।

अंक 09- बच्चों का अपने प्रति उद्दंडतापूर्वक व्यवहार भविष्य के प्रति चिंताओं को ओर अधिक बढ़ाएगा। जीवनसाथी की स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों में पहले से ओर अधिक सुधार होगा।
अनुकूलता के लिए- घर आए याचक को निराश नहीं करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.