इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने गांव में 350 परिवारों की उठाई जिम्मेदारी, घर-घर बांट रहा है राशन

धनबाद। भारत के लिए अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ( Shahbaz Nadeem ) इन दिनों झारखंड में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई में मदद कर रहे हैं।

शाहबाज नदीम ने उठाई 350 घरों की जिम्मेदारी

दरअसल, शाहबाज नदीम 21 दिनों के लॉकडाउन को धनबाद जिले के झरिया स्थित अपने घर पर बिता रहे हैं। इतना ही नहीं वहां रहकर शाहबाज नदीम जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। शाहबाज ने फैसला किया है कि वह इलाके के 350 घरों की देखभाल करेंगे। इसके लिए उन्होंने चावल, अनाज, सब्जियां और चीनी आदि दान करने का फैसला किया है।

150 परिवारों में राशन बांट चुके हैं शाहबाज नदीम

घरेलू क्रिकेट में करीब 16 साल से ज्यादा का वक्त बिता चुके शाहबाज नदीम ने कहा, 'अभी तक हमने ये चीजें करीब 150 परिवारों को बांट दी हैं और 200 को अभी और देना है।' नदीम ने कहा, 'हम लोगों को सीधी मदद पहुंचा रहे हैं, तो सुबह का वक्त ज्यादातर सामान पैक करने में जाता है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।' नदीम का परिवार भी इन दिनों राशन का सामान पैक करने में व्यस्त है।

आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के मैदान पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.