कोरोना के डर से शख्स ने की खुदकुशी, 14 दिन से होम क्वारंटाइन में था
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वयारस से संक्रमित लोगों की संख्या 2300 के पार पहुंच चुकी है वहीं इस वायरस के चलते 62 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। घातक वायरस से बचाव को लेकर सरकारें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। हर जरूरी और कड़ा कदम सरकारों की ओर से उठाया जा रहा है।
बावजूद इसके देशभर के कई इलाकों में लोगों के अंदर इस वयारस को लेकर ऐसी दहशत बैठ गई है कि वे खुदकुशी जैसे कदम तक उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है।
जहां एक शख्स ने होम क्वारंटाइन के दौरान ही खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के कई इलाकों में बारिश कर सकती है बुरा हाल
ये हैरान करने वाली घटना गुजरात के बनासकांठा की बताई जा रही है। यहां एक शख्स ने होम क्वारनटीन के दौरान ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संकट के चलते ये शख्स पिछले 14 दिन से होम क्वारंटीन में था। लेकिन कोरोनावयारस से संक्रमित होने का एहसास उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहा था।
वायरस की दहशत इस शख्स पर इतनी हावी हो गई कि उसने अपने जान देने का ही फैसला कर लिया। 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के बावजूद इस शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के अमृतसर से भी इसी तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया था। जहां कोरोना वायरस के डर से पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली।
पति-पत्नी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम कोरोना वायरस के कारण नहीं मरना चाहते हैं। हमें कोरोना से टेंशन हो गई थी, इसलिए खुदकुशी कर रहे हैं।
खास बात यह है कि इस घटना के बाद डॉक्टरों ने शवों का पोस्टमॉर्टम करने से भी इनकार कर दिया। बता दें कि खुदकुशी करने वाले पति की उम्र 65 और पत्नी की उम्र 63 वर्ष थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment