टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर आमिर का खुलासा, साथ नहीं दे रहा था शरीर

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पिछले साल अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। स्पॉट फिक्सिंग को दोषी पाए जाने पर आमिर पर 2010 में पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। प्रतिबंध काटकर वापसी करने के करीब तीन बाद बाद ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की वजह का खुलासा उन्होंने अब किया है।
वापसी के बाद कर रहे थे बेहतर प्रदर्शन
मोहम्मद आमिर क्रिकेट में वापसी के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बावजूद जब आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया तो लोग हैरान रह गए थे। संन्यास का ऐलान करने के आठ महीने बाद उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि उनका शरीर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने की इजाजत नहीं दे रहा था।
ईशांत ने कोहली को सचिन से बेहतर बल्लेबाज बताया, कहा- विराट से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा
आमिर ने कहा, नहीं कर पा रहा था मैनेज
एक पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा कि उनके संन्यास पर हर किसी का अपना मत है, लेकिन सिर्फ उन्हें अपने शरीर के बारे में सबसे अच्छे से पता है। उन्हें लग रहा था कि उनका शरीर जरूरत से ज्यादा काम कर रहा है। वह इसे मैनेज नहीं कर पा रहे थे। इसलिए अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके इस निर्णय का समर्थन उनके परिवार ने भी किया।
अब बेहतर महसूस कर रहा हूं : आमिर
मोहम्मद आमिर ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद वह पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और नतीजे साफ दिख रहे हैं। 27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए पांच साल का अंतर काफी ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैदान पर वापसी के बाद वह सभी फॉर्मेट में लगातार तीन साल तक खेलते रहे। जाहिर है कि थकान तो होनी ही थी, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आपका ध्यान एक चीज पर होता है और आप खुद को मानसिक तथा शारीरिक तौर पर तरोताजा महसूस करने लगते हैं तो हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
रविंद्र जडेजा को नहीं पसंद है 'सर' कहा जाना, महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था यह नाम
ऐसा है आमिर का टेस्ट करियर
मोहम्मद आमिर ने जुलाई 2009 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। जब उन्होंने डेब्यू किया था, तब उन्हें दुनिया का सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज माना जा रहा था, लेकिन अगले ही साल वह स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए और उन पर पांच साल का प्रतिबंध लग गया। आमिर ने अपने करियर में खेले 36 टेस्ट खेलकर 119 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी 2019 को जोहॉन्सबर्ग में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment