शादी से पहले डेनियल बीवी सनी लियोन को समझते थे लेस्बियन,एक रूम में रहती थी लड़की के साथ

नई दिल्ली। टीवी शो 'बिग बॉस' ( Bigg Boss ) से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली सनी लियोन ( Sunny Leone ) की कहानी एक खुली किताब की तरह है। उनकी जिंदगी के बारें में हर कोई जानता है। सनी के गानें और फिल्मों के बोल्ड सीन्स उनके फैंस को उनका दीवाने बना देते हैं। एक अभिनेत्री के साथ-साथ सनी शादीशुदा और तीन बच्चों की मां भी हैं। सनी ने अपने पति डेनियल को लेकर एक खुलासा किया है।

लॉकडाउन के बीच सनी परिवार के साथ आइसोलेशन में है। घर में रहकर इन दिनों वो वर्कआउट कर खुद को फिट रख रही हैं। सनी बच्चों के साथ निशा ( Nisha), अशर ( Asher ) और नोआह ( Noah ) के साथ डांस कर काफी एंजॉय कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.