बांग्लादेश के तीन सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान जाने को नहीं हैं तैयार, अंतिम फैसला आज

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh Cricket Team ) के पाकिस्तान दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं और ये पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल, ऐसी खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेश टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं हैं, जिसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस दौरे को ही रद्द कर सकता है।

दौरे को लेकर गुरूवार को लिया जा सकता है आखिरी फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी-फरवरी में होने वाले इस दौरे को लेकर पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम ( mushfiqur rahim ) समेत तीन सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। हालांकि अभी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को हरी झंडी नहीं दी है। इस टूर पर आखिरी फैसला आज ही लिया जा सकता है।

BCB के सामने ICC का शेड्यूल है चुनौती

आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड शुरू से ही पाकिस्तान दौरे को लेकर असमंजस में है। खिलाड़ी और बांग्लादेश सरकार दोनों ही अनिच्छुक नजर आ रहे हैं। वहीं, बोर्ड के सामने आईसीसी ( ICC ) शेड्यूल फॉलो करने की चुनौती है। दौरा जनवरी मध्य से फरवरी मध्य तक प्रस्तावित है।

बांग्लादेश की इस शर्त को नहीं मान रहा पाकिस्तान !

बता दें कि BCB ने पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) के सामने पहले टी20 सीरीज कराने की शर्त रखी। टेस्ट पर फैसला बाद में किए जाने का भरोसा दिलाया। पीसीबी इस पर तैयार नहीं है। उसका कहना है कि अगर श्रीलंकाई टीम यहां आ सकती है तो बांग्लादेश को क्या दिक्कत है? जवाब में बीसीबी ने कहा कि वो किसी दबाव में नहीं झुकेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का आरोप है कि बांग्लादेश पर भारत का दबाव है, इसलिए वो आनाकानी कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.