बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूट करते वक्त रजनीकांत हुए घायल फिर भी पूरी की शूटिंग, बेयर ग्रिल्स के साथ अक्षय कुमार जल्द होंगे शामिल
नई दिल्ली | सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ (Man Vs Wild) के बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ मंगलवार को शूटिंग की। इस दौरान रजनीकांत घायल हो गए। कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शूटिंग करते वक्त रजनीकांत के पैर का टखना मुड़ गया और उनके कुछ चोटें आ गईं। उनके हाथ पर कोहनी के पास भी चोट लगी है। हालांकि वन अधिकारी की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, रजनीकांत को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं, वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
अक्षय कुमार भी करेंगे शूट!
खबर के मुताबिक, रजनीकांत (Rajinikanth) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी जल्द ही बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नज़र आ सकते हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वो 30 जनवरी को शूट कर सकते हैं। अक्षय कुमार नॉन टूरिज्म जोन में शूटिंग करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट कर चुके हैं। बेयर ग्रिल्स के साथ उनके फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे थे। पीएम मोदी का एपिसोड 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man Vs Wild) में 12 अगस्त को आया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment