उम्मीद करती हूं आने वाले वक्त में हम अभिनेत्रियां भी बिना एक्टर्स के 500 करोड़ तक कमाएंगे- विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन ( vidya baln ) अक्सर महिला सशक्तिकरण के मुद्दों को लेकर अपनी राय देती आई हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म 'मिशन मंगल' में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार सहित तापसी पन्नू, निथ्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार में थे।

विद्या ने अपने हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर महिला प्रधान फिल्मों को लेकर बात की। उनका कहना है कि आज अधिक संख्या में महिला प्रधान फिल्में बन रही हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। लेकिन वह मिशन मंगल का क्रेडिट नहीं ले सकती हैं क्योंकि फिल्म में बड़े एक्टर अक्षय कुमार थे।

हालांकि विद्या का कहती हैं कि आने वाले कुछ समय में स्थिति बदल सकती है और फीमेल एक्टर्स की फिल्में 200 करोड़ या 500 करोड़ कमा सकती हैं।

'शकुंतला देवी' ( shakuntala devi ) में दिखेंगी विद्या
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'शकुंतला देवी' में दिखाई देंगी। यह इस साल मई में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस मशहूर मैथमेटिशन शकुंतला देवी का किरदार निभा रही हैं। अनु मेनन के निर्देशन में बन रही 'शकुन्तला देवी' में सान्या मल्होत्रा, अनु मेनन, जिस्शू सेनगुप्ता और अमित साध भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment