Header Ads

दिल्ली: 25 हजार जवान संभाल रहे गणतंत्र दिवस परेड की कमान, पैरामिलिट्री की 45 कंपनियां तैनात

नई दिल्ली। देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के अनुसार विध्वंसकारी ताकतें गणतंत्र-दिवस के अवसर पर मौके की तलाश में हैं। उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार और सरकारी इमारतें हो सकती हैं। इसके मद्देनजर राष्ट्रपति भवन से लेकर लाल किले तक की 8 किलोमीटर के लंबे परेड रूट को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था का आलम यह है कि राजपथ से लेकर पूरे परेड के रास्ते की सुरक्षा के लिए 25 हजार जवानों को तैनात किया गया है।

 

राष्ट्र 71वें गणतंत्र दिवस का गवाह बनने के लिए पूरी तरह तैयार है, इसका जश्न सुबह 9 बजे राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ शुरू होगा। सुबह 9.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति का दौरा करेंगे। वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।लेकिन दिन का मुख्य आकर्षण गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और यह 11.30 बजे तक जारी रहने की संभावना है। राष्ट्रपति झंडा फहराएंगे और 21 बंदूकों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.