श्रीलंकाई गेंदबाज इसरू उदाना का तीसरे टी20 में खेलना संदिग्ध, कोच मिकी आर्थर ने कही ये बात

पुणे। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में मेहमान टीम श्रीलंका के पास अब सिर्फ बराबरी करने का मौका है, क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में अभी 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरा टी20 भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था। इस बीच तीसरे और आखिरी टी20 से पहले श्रीलंकाई टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है, क्योंकि उनकी टीम के मुख्य गेंदबाज इसुरु उदाना का तीसरे टी20 में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
टीम इंडिया ने जीत के साथ किया 2020 का आगाज, श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से रौंदा
श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ने कही ये बात
इस श्रीलंकाई गेंदबाज को इंदौर टी20 से पहले ही चोट लग गई थी। उदाना उस मैच में भी नहीं खेल पाए थे।दूसरे टी20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने उदाना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, "मैं डॉक्टर नहीं हूं। ड्रेसिंग में जब वो थे तो उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। उन्हें क्या ईलाज सुझाया गया है इस बारे में मुझे पता नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज तक ठीक हो जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "फरवरी में हमें काफी क्रिकेट खेलनी है। मुझे लगता है कि यहां वो वापसी कर सकते हैं, मैं सिर्फ उनकी बेहतरी की कामना कर सकता हूं।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment