पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन, CM येदियुरप्पा ने प्रकट किया शोक

नई दिल्ली। पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी ( Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami ) का रविवार तड़के निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार विश्वेश तीर्थ स्वामी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उनको जीवन रक्षण प्रणाली पर रखा गया था। इस बीच रविवार को उनको केएमसी हॉस्पिटल से मठ ले जाया गया था।

बताया जा रहा है कि मठ में उनका इलाज चल रहा था।

प्रियंका गांधी ने CRPF से की UP पुलिस की शिकायत, प्रोटोकॉल तोड़े जाने का आरोप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.