वृषभ राशिफल 2020: मनोरंजन, निर्देशन और परंपरागत कला में नाम देने वाला रहेगा नया साल

राशिफल 2020 ( rashifal 2020 ) के अनुसार क्या कहती है सितारों की चाल? क्या आपको मिलेगी सफलता या अभी करना होगा इंतजार। यह सब कुछ जानने के लिए वृषभ राशि वाले पढ़ें पंडित अमर अभिमन्यु डब्बावाला की भविष्यवाणी 2020 ...

ये भी पढ़ें- मेष राशिफल 2020: सफलता से शुरुआत व राजयोग की प्राप्ति वाला रहेगा साल 2020


जनवरी से मार्च

जनवरी में बारीकियों को समझने की कोशिश करेंगे। लीक से हटकर नयापन लाने का श्रेष्ठ अनुभव भी होगा। लक्ष्य निर्धारण में सहायता मिलेगी। फरवरी में जिनका विवाह नहीं हुआ है, उनके लिए विवाह का समय है। जो विवाहित हैं उनके सम्बन्धों में मधुरता की नई लहर जागृत होगी। मार्च में परिवार तथा व्यवसाय में आगे बढ़ने का ऊर्जा देने वाला दृष्टिकोण रहेगा। सभी से प्रसन्नता से मिलना चाहेंगे। व्यवहार में परिवर्तन देखेंगे।


अप्रैल से जून

अप्रैल में पुराने रिश्ते तथा निवेश का लाभ इस समय दिखाई देगा। प्रयास करें कि इन अवसरों पर व्यावहारिक सकारात्मकता बनी रहे। मई में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यशैली में भी परिवर्तन सफलता देगा। संगठन तथा समूहों पर ध्यान दें। समर्पण की आवश्यकता रहेगी। जून में शारीरिक अस्थिरता उद्देश्यों में अवरोध उत्पन्न करेगी। चिड़चिड़ापन स्वभाव में दिखाई देगा। धैर्य रखें।


जुलाई से सितंबर

जुलाई में परिवार के लिए नई कार्य योजना व्यावसायिक रूप ले सकती है। विधिवत शोध करते हुए आगे बढ़ा जा सकता है। अगस्त में योग्यता का लाभ मिलने लगेगा। समुचित कार्य प्रणाली सरलता से परिणाम देने लगेगी। विस्तार का चयन करें। सितम्बर में आध्यात्मिक शक्तियों का अनुभव तथा हठधर्मिता वाली प्रकृति आपस में टकरायेगी। आत्मा की आवाज सुनेंगे।


अक्टूबर से दिसंबर

अक्टूबर में पड़ोसी धर्म का निर्वाह करते हुए श्रेय व शोहरत पाएंगे। सहयोग करते हुए आर्थिक ऋण भी प्रदान करेंगे। नवम्बर में किए गये परिश्रम का मनोवांछित लाभ दिखाई देगा। व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलने से सहजता सुलभ होगी। दिसंबर में राजकीय सफलताएं हौसला बुलंद करेगी। वर्षों की प्रतीक्षा इच्छित पद तथा सम्मान दिलवाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.