प्रियंका को फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर मिली खुशखबरी, 'माराकेच' में सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय
नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर विदेशों तक में अपनी अभिनय की धूम मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अभी हाल ही में वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। और उन्हें सेलिब्रेटी की तरफ से बधाइयां भी दी गई हैं। लेकिन इस खास मौके पर उन्हें ऐसा बड़ा तोहफा दिया गया है जिसके बारें में सुनकर प्रिंयका (Priyanka Chopra) खुद हैरान हो गई। शादी की सालगिरह के इस मौके पर प्रियंका को माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल(2019 Marrakech International Film Festival) ने उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए उनको सम्मानित करने की घोषणा की है। उनको यह ट्रिब्यूट ऐतिहासिक स्थल जेमा एल फना स्क्वायर में दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब किसी इंडियन सेलिब्रिटी को इस फेस्टिवल में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा रहा है।
इन्हें भी मिलेगा सम्मान : प्रियंका के अलावा तीन और लोगों को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, इनमें अमेरिकन निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड, वेटरन फ्रेंच फिल्ममेकर बरट्रैंड तावेर्निएर और तीन दशक से मोरक्कन सिनेमा की स्टार रहीं मूना फत्तेउ भी शामिल हैं।
बता दें कि पिछले साल एक व दो दिसम्बर को प्रियंका ने हिंदू रीति रस्मों के अनुसार निक जोनस से शादी की थी। और उन्होनें अपनी शादी की सालगिरह भी काफी धूमधाम से मनाई। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक के साथ यह रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment