बुध का राशि परिवर्तन, इन राशियों में बनेगा राजयोग, जानें 12 राशियों पर प्रभाव

बुद्धि, विवेक, विद्या का कारक ग्रह बुध माने जाते हैं। बुध की स्थिति सभी जातकों की कुंडली में बहुत अधिक प्रभाव डालती है। गोचरवश बुध का राशि परिवर्तन भी सभी राशियों के लिये बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं 5 दिसंबर को बुध तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वृश्चिक राशि में बुध और सूर्य का शुभ संयोग बनेगा जो की बहुत शुभ माना जाता है। सूर्य और बुध का संयोग कई राशियों के लिये बहुत ही शुभदायी साबित होगा। कुछ राशियों में राजयोग बनेगा। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां...

 

बुध का राशि परिवर्तन, इन राशियों में बनेगा राजयोग, जानें 12 राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

इस राशि में बुध का गोचर 8वें भाव में होगा। जो की आपके अचानक यात्रा के योग बनाते हैं। इसके साथ ही जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। लकिन आर्थिक स्थिति सुधरेगी और कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नती होगी। यह गोचर आपके लिये थोड़ा अच्छा तो थोड़ा बुरा साबित होगा।

 

वृषभ राशि

इस राशि में बुध का गोचर 7वें भाव में होगा। जो कि आपके लिये सकारात्मकता लायेगा। इस दौरान आपकी मानसिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और नये दोस्त भी बनेंगे। वैवाहिक जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी और जीवनसाथी से अनबन कम होगी प्यार बढ़ेगा।

 

मिथुन राशि

इस राशि के 6वें भाव में बुध का गोचर होगा। यह गोचर आपके स्वास्थ्य में सुधार लायेगा। इसके साथ ही आपके कार्यक्षेत्र में आ रही बाधायें दूर होंगी। लेकिन इस दौरान आपको अपने क्रोध और वाणी पर काबू रखना होगा। व्यापार संबंधी यात्रायें सफल रहेंगी। कानूनी विवाद में फंस सकते हैं।

 

कर्क राशि

इस राशि के 5वें भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। जो की कर्क राशि के लिये जबरदस्त लाभदायक रहेगा। बुध का गोचर आपकी संतान के लिये बहुत लाभदायक रहेगा। इस दौरान आपकी विदेश यात्रा हो सकती है। आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

सिंह राशि

इस राशि के 4थे भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। जो की आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा और करियर में भी आपके लिये बहुत ही फायदेमंद रहेगा। सामाजिक व धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और व्यापार व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी।

 

कन्या राशि

इस राशि के 3रे भाव में बुध का गोचर होगा। बुध के गोचर के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी-व्यवसाय में आपके मार्ग खुलेंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। इसके अलावा आपका पारिवारिक जीवन भी सुखद रहेगा।

 

तुला राशि

इस राशि के 2रे भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। इस गोचर के दौरान आपकी जीवनसाथी के साथ अच्छी बातचीत होगी और आपका जीवन मधुर बना रहेगा। इस गोचरकाल में प्रेम-प्रसंग के मामलों में सफलता मिलेगी। यह समय आपको हर क्षेत्र में लाभ के अपार अवसर लेकर आ रहा है।

 

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों के लिये यह समय थोड़ा संभल कर रहने वाला होगा। क्यों आपके लग्न भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। इस गोचर के दौरान आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा बिगड़ सकता है। वाद-विवाद की स्थिति बढ़ सकती है। मानसिक तनाव आपको परेशान ना करें, इस बात का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

धनु राशि

इस राशि के 12वें भाव में बुध गोचर करने जा रहे है। इस गोचरकाल में बुध के प्रभाव से आपके भाई-बहनों के लिये समय लाभदायक रहेगा। वहीं अनावश्यक कारणों से धनखर्च बढ़ेगा। शेयर बाजार में निवेश करना आपके लिये अच्छा रहेगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

 

मकर राशि

इस राशि के 11वें भाव में बुध का गोचर होने जा रहा है। गोचरकाल में जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बनेंगे। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और वेतन वृद्धि हो सकती है। आदमनी में वृद्धि होगी, लाभ मिलेगा।

 

कुंभ राशि

इस राशि के 10वें भाव में बुध गोचर करने जा रहे हैं। बुध के गोचर के दौरान आपको नौकरी-व्यापार में भरपूर लाभ मिलेगा। वहीं इस दौरान वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें, वरना दुर्घटना हो सकती है। कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। गोचर के दौरान आपके लिए दान पुण्‍य करना लाभकारी होगा।

 

मीन राशि

बुध का गोचर आपकी राशि के नौवे भाव में होने वाला है। इस दौरान आप धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही आपको भाग्य का साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सफलता से समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। इस समय आप अपने हर फैसले को सोच-समझकर ही लें। आप कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.