इन कारों पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट बस चंद दिनों का है मौक़ा

नई दिल्ली: साल 2019 अब ख़त्म होने की कगार पर है और ऐसे में नये साल पर कारों के दाम बढ़ने वाले हैं, लेकिन इससे पहले आखिरी बार टॉप लीडिंग कार कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है और ग्राहकों को कितना फायदा मिलेगा।

लीक हुईं नई Vitara Brezza Facelift की तस्वीर, लुक में नहीं किए गए हैं बड़े बदलाव

टाटा हेक्सा ( Tata Hexa )

इस कार का बेस प्राइस 13.25 लाख रुपये है। टाटा की यह पॉप्युलर कार दिसंबर में में 2.3 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है।

जीप कंपास ( Jeep Compass )

इस कार का बेस प्राइस 15.60 लाख रुपये है। इस कार पर आप इयर एंड डिस्काउंट के तौर पर 2.1 लाख रुपये तक छूट पा सकते हैं।

मारुति सुजुकी सियाज ( maruti suzuki ciaz )

इस कार का बेस प्राइज 9.19 लाख रुपये है। यह मारुति की एक पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार को 1.5 लाख रुपये के बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

जैगुआर F-Pace ( Jaguar F-Pace )

इस कार का बेस प्राइस 63.78 लाख रुपये है। इस कार पर 14 लाख रुपये तक का बंपर इयर एंड डिस्काउंट मिल रहा है।

आउडी Q7 ( Audi Q7 )

इस कार का बेस प्राइस 68.99 लाख रुपये है। आप यह कार 12 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

मर्सेडीज बेंज ई- क्लास

इस कार पर 9 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कार में लेटेस्ट BS6 कंप्लायंट इंजन मौजूद है।

होंडा CR-V डीजल ( Honda CR-V )

इस कार को आप दिसंबर में 5.5 लाख रुपये का बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट कार के डीजल वेरियंट पर उपलब्ध है।

ये हैं भारत की बेहतरीन माइलेज बाइक्स, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

स्कोडा सुपर्ब ( Skoda Superb )

इस कार का बेस प्राइस 25.99 लाख रुपये है। इस कार को आप 3.5 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ घर ला सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.