Aaj Ka Ank Jyotish: साल के आखिरी रविवार को भाग्यशाली रहेंगे इस अंक

अंक 01: परिवार के प्रति भविष्य की चिंताओं को पालने के बजाए वर्तमान को संवारने की कोशिश करें। बुजुर्गों की सेहत के प्रति निश्चितता से महत्वपूर्ण कार्यों में अच्छे से समय दे पाएंगे। अनुकूलता के लिए गाय के दूध से बने घी से शिवजी का अभिषेक करें।


अंक 02: सामाजिक कार्यों में एक दूसरे की टांग खींचने की प्रवृत्ति के हावी होने पर स्वयं को बचाकर रखें। विद्यार्थियों को जीवन के निर्णायक मोड़ पर बहुत संभलकर फैसले लेने होंगे। अनुकूलता के लिए श्रीगणेशजी को श्वेत पुष्प की माला चढ़ाएं।


अंक 03: नई योजनाओं में हुए विलम्ब को पाटने के लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था करनी पड़ सकती है। खाने-पीने में ध्यान न दें, उदर संबंधी विकार हो सकते हैं। अनुकूलता के लिए भोजन में श्वेत पदार्थों का सेवन कम करें।


अंक 04: विकट परिस्थितियों में घर परिवार का पूर्ण सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा। नौकरों पर अत्याधिक भरोसा कर जोखिम के कार्य करने से बचें। भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी। अनुकूलता के लिए भिक्षुक को गर्म वस्त्र दान में दें।


अंक 05: भविष्य को और अधिक सुरक्षित बनाने पर जोर दें। नई योजनाओं के विस्तार में प्रगति होगी। अत्याधिक व्यसनों को रोक न पाने के कारण दुष्परिणाम सामने आने लगेंगे। अनुकूलता के लिए भोजन करते समय मौन रहें।


अंक 06: कारोबार मे पूंजी की व्यवस्था समय पर न होने से पूरे समय परेशान रहेंगे। बैठे बैठाए समस्याएं खड़ी होगी। कार्यक्षेत्र में नई योजनाओं को क्रियान्वित करना जरूरी होगा। अनुकूलता के लिए कुमकुम का तिलक लगाकर घर से निकलें।


अंक 07: स्वयं का पैसा व्यर्थ ही खर्च हो सकता है। सेहत से जुड़ी चिंताओं में कमी आने लगेगी। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में आई कमी दूर होगी व मनइच्छित अध्ययन कार्य होंगे। अनुकूलता के लिए पक्षियों को भुनी हुई मक्का खिलाएं।


अंक 08: दांपत्य में बना तनाव कम होगा। कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण कार्य के लिए समय साधने में सफल होंगे। दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी परेशानी का कारण बन सकता है। अनुकूलता के लिए स्वयं के निर्णय से प्रत्येक कार्य करें।


अंक 09: संतान पक्ष का पूर्ण सहयोग मिलने से घरेलू कार्य की चिंता में पहले से कमी आएगी। दैनिक पूजनकर्म निर्विघ्न होंगे। वाहन चलाने में नियमों के पालन में सजग रहें। अनुकूलता के लिए दिन के किसी भी समय मंदिर में श्रमदान करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.