दिल्ली के कृष्णा नगर में चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 40 लोग सुरक्षित निकाले

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आग लगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली के अनाज मंड़ी और किराड़ी इलाके के बाद अब कृष्णा नगर (Krishna Nagar) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक चार मंजिला इमारत में आग (Fire) लग गई है। बिल्ड़िंग से धुआं और आग की लपटें निकलते देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकम की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकलकर्मियों ने आग से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में आग बुधवार तड़के करीब 2.10 बजे लगी।
महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने बढ़ाई आदित्य ठाकरे की सुरक्षा, इन नेताओं की सुरक्षा में भी बदलाव
आपको बता दें इससे दो दिन पहले दिल्ली के नरेला इलाके से बड़ी खबर सामने आई थी। यहां औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को सिलेंडर फटने के बाद एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, हालांकि, आग बुझाने के दौरान तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि इससे पहले रविवार को किराड़ी के इंदर एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने 9 लोगों की जिंदा जलने से मौत दर्दनाक मौत हो गई थी।
कांग्रेस ने भाजपा को विश किया क्रिसमस, ट्विटर पर लिखा- जुमला बेल्स, जुमला बेल्स
पुलिस ने इमारत से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। जानकारी के अनुसार यह आग कपड़े के एक गोदाम में लगी। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। आग की चपेट में वहां सो रहे एक दर्जन से अधिक लोग आए गए, जिनमें से 9 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment