वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है हमारी अंडर 19 टीम- रोहित शर्मा

नई दिल्ली। अंडर 19 विश्व कप ( Under 19 World cup ) का आगाज 17 जनवरी से हो रहा है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया गया था। इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण ( South Africa ) अफ्रीका में किया जा रहा है। भारत में हर कोई यही दुआएं कर रहा है कि भारत एकबार फिर से अंडर 19 चैंपियन बने। इस बीच टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने भी अंडर 19 टीम को शुभकामनाएं दी हैं और ये उम्मीद जताई है कि भारत एकबार फिर से चैंपियन बनेगा।
खिलाड़ियों को चोटिल होने से गांगुली हुए खफा, द्रविड़ को अपने दफ्तर में किया तलब
उम्मीद है कि भारतीय टीम कप लेकर आएगी- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व कप के लिए जाने वाली अंडर-19 टीम काफी मजबूत है और यह टीम दक्षिण अफ्रीका में अपने खिताब की रक्षा करने पूरा दमखम झोंक देगी। रोहित का कहना है, "हमारी टीम हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है। हम बीते संस्करण का खिताब जीते थे। मैं यह तो नहीं कह सकता कि इस साल भी हमारी टीम निश्चित तौर पर जीतेगी लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह टीम काफी अच्छा खेलेगी। इन खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा प्लेटफार्म है और ऐसे में सभी अच्छा करना चाहेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह टीम कप घर लेकर आएगी।"
19 जनवरी को भारतीय टीम खेलेगी अपना पहला मैच
आपको बता दें कि अंडर 19 विश्व कप के 13वें संस्करण का आयोजन 16 टीमों के बीच खेला जाना है। इन टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है। हर ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी को खेलेगी। इसके बाद 21 और 24 जनवरी को भारत का सामना जापान और न्यूजीलैंड से होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment