कजाकिस्तान: टेक ऑफ करते हुए बिल्डिंग से टकराया विमान, क्रैश के वक्त 100 यात्री थे सवार

नूर-सुल्तान। कजाकिस्तान ( Kazakhstan ) से एक बड़ी खबर आ रही है। देश की बेक एयरलाइन का हवाई जहाज क्रैश ( airplane crash ) हो गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, विमान में 100 यात्री सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है।
हादसे में कई के घायल होने की आशंका
समाचार एजेंसी एएनआई से मिल रही जानकारी के मुताबिक, विमान अल्माटी हवाई अड्डे से टेक ऑफ कर रहा था। उसी वक्त इसकी दो मंजिला इमारत से टक्कर हो गई। हादसे में कई के घायल होने की आशंका है। फिलहाल, इनमें से कुछ यात्रियों को बचा लिया गया है। फिलहाल, घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं (emergency services) मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
स्थानीय लोगों की भी मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवाई जहाज में सवार 100 लोगों में 95 यात्री थे और 5 क्रू मेंबर थे। Aviation Authorities in the Central Asian nation के मुताबिक हादसे में करीब 9 रहायसशी लोगों की भी मौत हुई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment