टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई Skoda Superb फेसलिफ्ट
नई दिल्ली: स्कोडा ( Skoda ) ने भारत में अपनी सेडान ( Sedan ) सुपर्ब ( Skoda Superb ) की टेस्टिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मॉडल को अनवील किया गया था जिसके बाद अब इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। टेस्टिंग की बदौलत कंपनी ये बात सुनिश्चित करना चाहती है कि भारतीय सड़कों पर ये कार पूरी तरह से खरी उतरे।
स्टाइलिंग अपडेट की बात करें तो रीडिज़ाइन किए गए New Skoda Superb को एक नया ग्रिल और रियर टेल-लैंप के बीच क्रोम ट्रिमिंग दिया गया है। सुपर्ब के वैश्विक मॉडल के हेडलैम्प्स में पूर्ण-एलईडी मैट्रिक्स यूनिट्स को शामिल किया गया है ऐसा पहले किसी स्कोडा वाहन के साथ नहीं किया गया है।
Honda City 2020 से उठा पर्दा, साइज ही नहीं माइलेज भी मिलेगा पहले से ज्यादा
अंदर बाहर ट्विंग स्टॉक्स के अलावा, नए सुपरबाइक को प्रेडिक्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी ड्राइवर-सहायता सुविधाएँ भी मिलती हैं। हालांकि कुछ राडार आवृत्तियों के सार्वजनिक उपयोग पर भारत में प्रतिबंध को देखते हुए ये हमारे बाजार में आने की संभावना नहीं है।
आपको बता दें कि अपडेटेड सुपर्ब को बीएस 6-कंप्लायंट, 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाए, जो लगभग 188hp के लिए अच्छा है, क्योंकि हमारे बाजार में बिक्री पर कोई डीजल संस्करण नहीं होगा। स्कोडा ने कुछ वैश्विक बाजारों में सुपर्ब के लिए प्लग-इन हाइब्रिड संस्करण भी जोड़ा है।
Dzire और Honda Amaze को टक्कर देगी Hyundai की नई कार, फीचर्स और पॉवर होंगे शानदार
यह देखा जाना बाकी है कि क्या स्कोडा इस हाइब्रिड वैरिएंट को भारत में लाएगी, जब 2020 में शानदार फेसलिफ्ट लॉन्च होगी। अगर ऐसा होता है, तो यह भारतीय बाजार में टोयोटा कैमरी हाइब्रिड को टक्कर देगी। आने वाले महीनों में अपडेटेड सुपर्ब के लिए मूल्य निर्धारण की घोषणा करने के लिए स्कोडा की अपेक्षा करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment