ग्रीस: थम नहीं रहा है आंधी-बारिश का कहर, एक विकलांग महिला समेत 3 की मौत
एथेंस। ग्रीस में इस वक्त मौसम का बुरा हाल है। रविवार से चल रहे बेहद खराब मौसम के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यहां रोड्स द्वीप पर सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकलांग महिला के बेसमेंट अपार्टमेंट बाढ़ का पानी भर गया था। इसमें फंसने के कारण महिला की मौत हो गई।
दो अन्य लोगों की भी मौत
बुजुर्ग महिला के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को ग्रीक अधिकारियों ने दो आदमियों के शव बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक, इन दो लोगों की नौका तेज हवाओं के बीच पश्चिमी ग्रीस में रविवार को डूब गई थी और वे तब से लापता थे।
300 घरों को नुकसान
इससे पहले सोमवार को ही अग्निशमन विभाग ने एथेंस के दक्षिण-पश्चिम में किनेटा में घरों और कारों से 40 लोगों को निकालने में मदद की। इंफ्रास्ट्रक्चर एवं परिवहन मंत्रालय के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इलाके में लगभग 300 घरों को नुकसान पहुंचा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment