कपिल शर्मा ने इंदौर के लोगों का उड़ाया जमकर मज़ाक, वीडियो हो रही है जमकर वायरल
नई दिल्ली। टीवी शो हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री दोनों ही जगह पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का खूब बोलबाला है। कोई भी इंवेट या फिर उनका खुद का शो 'द कपिल शर्मा शो' वो हर बार अपने जोक्स और हाजिरजवाबी से लोगों को खूब हंसाते हैं। इस बार कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हो रहे आईटीए अवार्ड्स (ITA Awards) के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंदौर (Indore) के लोगों का खूब मजाक उड़ाया। उन्होंने अवार्ड शो के दौरान मुंबई के लोगों और इंदौर के लोगों की तुलना की। अवार्ड शो के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया गया है।
ये भी पढ़े: पापा बने कपिल 'द कपिल शर्मा' शो से हुए गायब, जानिए कहां बिताएंगे अपना वक्त
अवार्ड शो के दौरान के इस वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इंदौर शहर के लोगों का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं, 'मुंबई शहर इतना बिजी है किसी से पूछ लो आप कहां से आ रहे हो? मैं मीटिंग से आ रहा हूं, कहां जा रहे हो? मैं मीटिंग में जा रहा हूं. इंदौर वालों से पूछ लो कहां से आ रहे हो? मैं खाना खाके, जा कहां रहे हो, मैं खाना खाने रात को, रात को फिर सो जाएंगे, सारा दिन खाना थोड़ी खाते रहेंगे। '
वैसे जल्द ही कपिल शर्मा के शो में जल्द ही आपको पति पत्नि और वो की पूरी स्टारकास्ट आने वाली है। इस दौरान आपको कपिल शर्मा के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडे(Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) खूब मस्ती करते हुए दिखाईं देगें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment