बिग बॉस का फिनाले का दिन हुआ तय, सामने आई लेटेस्ट डेट
नई दिल्ली। टीवी पर चलने वाला रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg boss ) हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है घऱ के सदस्यों के बीच हो रहे प्यार रोमांस के साथ लड़ाई झगड़े दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। जिसके देखते हुए इस शो की टीआरपी भी काफी ऊपर जा चुकी है।
शो की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने इस शो को और समय तक बढ़ाने का फैसला किया है। आमतौर पर शो तीन महीने के लिए होता है। लेकिन जानकारी के मुताबिक अब शो के पांच हफ्ते और बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि अब देखना यह है कि सलमान (salman khan)अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी होने के कारण आगे शूट करने के लिए राजी होते हैं या नहीं, लेकिन शो के फिनाले की जानकारी जरूर सामने आ गई है।
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस का फिनाले 16 फरवरी 2020 को शूट किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में एक बड़ी बात होगी क्योंकि ऐसा फैसला पहली बार होगा। जब शो को पांच हफ्ते तक आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- सलमान खान के बर्थडे पर होगा अर्पिता के बच्चे का जन्म, देंगी बड़ा उपहार
बिग बॉस में नजर आएंगी ये जोड़ियां
बिग बॉस के घर में अब नई जोड़ियां भी बननी शुरू हो गई हैं। जहां एक तरफ दर्शकों को असीम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ी देखने को मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बॉन्डिंग भी लोगों की जुबान पर है। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की शरारतें देखने को मिलेंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment