'अंदाज अपना अपना': शूटिंग के दौरान सलमान-आमिर में हुआ था झगड़ा, सेट पर नहीं करते थे बात, रवीना ने सालों बाद किया खुलासा

बॅालीवुड इंडस्ट्री की क्लासिक फिल्मों में से एक 'अंदाज अपना अपना' ( andaz apna apna ) को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) , आमिर खान ( Aamir khan ) , एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) और करिश्मा कपूर ( karisma kapoor ) ने लीड किरदार अदा किया था। इस मौके पर रवीना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ दिलचस्प बातें मीडिया से शेयर की। उन्होंने बताया कि जब इस मूवी की शूटिंग की जा रही थी तब हम सभी स्टार्स पर्सनल रीजन के कारण एक दूसरे से नाराज थे। शूट के वक्त भी हम एक दूसरे से बात नहीं करते थे।

[MORE_ADVERTISE1]'अंदाज अपना अपना': शूटिंग के दौरान सलमान-आमिर में हुआ था झगड़ा, सेट पर नहीं करते थे बात, रवीना ने सालों बाद किया खुलासा[MORE_ADVERTISE2]

सलमान- आमिर में चल रहा था झगड़ा

रवीना ने कहा, बहुत मजा आया था जब हम इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, 'हम में से कोई भी एक दूसरे से बात नहीं करता था। सबके झगड़े चल रहे थे। सलमान और आमिर एक दूसरे से बात नहीं करते थे, न ही मैं और करिश्मा एक दूसरे से बोलते थे। यहां तक की सलमान और रज्जी भी एक दूसरे से नाराज थे। मैं आज भी सोचती हूं कि आखिर यह फिल्म कैसे बनी। इससे साफ पता चलता है कि हम कितने बेहतरीन एक्टर्स हैं।'

 

 

[MORE_ADVERTISE3]'अंदाज अपना अपना': शूटिंग के दौरान सलमान-आमिर में हुआ था झगड़ा, सेट पर नहीं करते थे बात, रवीना ने सालों बाद किया खुलासा

शूटिंग के दौरान हमने मजे भी किए और झगड़े भी

रवीना ने आगे बताया, 'मेरी और करिश्मा की दोस्ती कराने के लिए लड़को ने बहुत कोशिश की। यहां तक की फिल्म के क्लाइमेक्स के दौरान जब हम पोल से बंधे थे तो रज्जी ने कहा कि तुम दोनों जब तक एक दूसरे से बात नहीं करती हम ये रस्सी नहीं खोलेंगे। यह सब काफी मजाकिया था। फिल्म में कई डॅायलॅाग्स ऐसे थे जिसे बोलते वक्त भी हम हंस देते थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने मजे भी किए और झगड़े भी।' एक्ट्रेस ने बताया कि जितनी बार भी वह इस फिल्म को देखती हैं उन्हें मजा आता है। गौरतलब है कि 1994 में रिलीज हुई यह मूवी फ्लॅाप साबित हुई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म की सराहना की गई।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.