मिस्र: सदन ने फिर 3 महीने बढ़ाई आपातकाल की अवधि, दो-तिहाई बहुमत से पास हुआ प्रस्ताव

काहिरा। मिस्र में आपातकाल की अवधि को और आगे बढ़ा दिया गया है। संसद ने इस स्थिति को तीन महीने और बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। बता दें कि मिस्र में आपातकाल पहली बार 2017 में घोषित किया गया था। मिस्र की सरकारी एजेंसी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में जानकारी मिली।

दो-तिहाई बहुमत से पास हुआ प्रस्ताव

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि संसद ने सोमवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी द्वारा आपातकाल की स्थिति को बढ़ाने के लिए एक डिक्री को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव को पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत मिला था। डिक्री के अनुसार, 'सशस्त्र बल और पुलिस आतंकवाद और उसके वित्तपोषण के खतरे का सामना करने, देश भर में सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक और निजी संपत्ति, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के प्रभारी हैं।'

अप्रैल 2017 में हुए हमलों के बाद लगाया था आपातकाल

सोमवार को संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट में, इसकी जनरल कमेटी ने इस विस्तार को 'राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर मिस्र की परिस्थितियों' को देखते हुए आवश्यक माना। रिपोर्ट के अनुसार, यह आतंकवाद से लड़ने और विकास को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए एक और कदम है। आपको बता दें कि इससे पहले आपातकाल की स्थिति को अंतिम बार 25 जुलाई को बढ़ाया गया था। आपातकाल पहली बार अप्रैल 2017 में उत्तरी मिस्र में चर्चों पर घातक हमलों के बाद घोषित किया गया था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.