अब पाकिस्तान की खैर नहीं, फ्रांस ने भारत को सौंपे 3 रफाल विमान
नई दिल्ली। भारत अपनी वायुसेना की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है। फ्रांस द्वारा 3 रफाल विमान सौंपे जाने के बाद से वायुसेना की मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हुआ है। भारतीय सेना की इस तरक्की को देख पाकिस्तान बौखला गया है। भारत को महाशक्ति बनने से रोकने के लिए आतंकवाद, मानवाधिकार जैसे मुद्दे को उठाकर रोड़े अटकाने में लगा है।
भारत सरकार ने बताया कि तीन रफाल जेट विमान भारतीय वायु सेना को सौंपे गए हैं। उनका इस्तेमाल फ्रांस में वायुसेना के पायलट और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने में हो रहा है।
बता दें कि भारत और फ्रांस ने सितंबर, 2016 में 36 रफाल विमानों के लिए 7.87 अरब यूरो या करीब 59,000 करोड़ रुपए के समझौते पर दस्तखत किए थे।
फ्रांस ने भारत को पहला रफाल विमान 8 अक्टूबर को सौंप था। जबकि चार रफाल विमानों की पहली खेप भारत में मई, 2020 तक आएगी।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, इस काम के लिए की मदद की अपील
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रथम रफाल लड़ाकू विमान सौंपे जाने के समारोह में कहा था कि ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने राफेल में करीब 25 मिनट उड़ान भी भरी थी।
महाराष्ट्र: आज NCP-कांग्रेस के नेताओं की बैठक के बाद सरकार बनाने का ऐलान संभव, सस्पेंस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रफाल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने से ठीक पहले नए विमान का शस्त्र पूजन किया और उस पर ओम तिलक लगाया तथा पुष्प एवं एक नारियल चढ़ाया था। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी थे।
महाराष्ट्र: और गहराया सियासी सस्पेंस, संजय राउत बोले- 6 दिनों में पूरी हो जाएगी सरकार
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment