पाकिस्तान में प्याज की कीमतों को लेकर हाहाकार, दाम आसमान को छुए
लाहौर। प्याज के दामों को लेकर पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। यहां पर प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। पाक मीडिया के मुताबिक संबंधित विभाग और व्यापार मंत्रालय की गलत नीतियों के कारण यहां पर प्याज के दाम सौ रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में लगातार रोजमर्रा की चीजें महंगी होती जा रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार बारिश के कारण बलोचिस्तान और सिंध में प्याज की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा प्याज का निर्यात किया जा रहा है। इसके कारण आम नागरिकों तक प्याज महंगा हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार बारिश से बलोचिस्तान और सिंध में प्याज की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके बावजूद नियार्त पहले की ही तरह जारी है। एक तरफ देसी प्याज विदेश में भेजा जा रहा है, वहीं स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान का प्याज देश के बाजारों में बिक रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार प्याज के व्यापारियों का कहना है कि अब इन देशों से प्याज का आयात रोक दिया गया है,जबकि देसी प्याज का नियार्त धड़ल्ले से जारी है। नतीजा यह है कि प्याज का दाम,जो पहले से ही अधिक चल रहा था, वह बीस रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया और एक किलो प्याज की कीमत सौ रुपये तक जा पहुंची।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment